2014-05-21 12:13:48

वाटिकन सिटीः ब्राज़ील विश्व कप से पूर्व मानव तस्करी विरोधी अभियान शुरु


वाटिकन सिटी, 21 मई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में, अमरीका की महिला धर्मसंघियों के अन्तरराष्ट्रीय संगठन "तलिथा कुम" ने मानव तस्करी के विरुद्ध अपने अभियान का उदघाटन किया।

आगामी जून 12 के लिये निर्धारित ब्राज़ील वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की पृष्टभूमि में इस अभियान की घोषणा की गई।

"तलिथा कुम" ईसा मसीह द्वारा प्रयुक्त आरामाईक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है, "नन्हीं लड़की, उठो"। अमरीका की काथलिक धर्मबहनों ने कुछ वर्षों पूर्व मानव तस्करी से महिलाओं एवं लड़कियों को मुक्त करने हेतु सुसमाचार में कहे प्रभु येसु के इन शब्दों को अपने अभियान का नाम दिया था।

अमरीकी काथलिक धर्मबहनों द्वारा आरम्भ इस पहल को वाटिकन तथा परमधर्मपीठ के लिये अमरीकी दूतावास का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।

प्रेस सम्मेलन में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि विश्व में एक करोड़ बीस लाख से लेकर दो करोड़ सत्तर लाख तक लोग मानव तस्करी के शिकार हैं जिनमें तीन चौथाई महिलाएँ एवं किशोरियाँ हैं जिनका प्रायः यौन शोषण किया जाता है। इसके अतिरिक्त, तस्करी के शिकार 36 प्रतिशत लोगों से बलात श्रम करवाया जाता है।

मंगलवार को वाटिकन में आयोजित प्रेस सम्मेलन में मानव तस्करी के अभिशाप के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु कई पहलों की घोषणा की गई। विशेष रूप से, ब्राज़ील में आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता के दौरान सेक्स कर्मियों रूप में लड़कियों की तस्करी को रोकने के लिये विशिष्ट कार्यक्रमों का सुझाव रखा गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.