2014-05-21 12:15:57

जोस, नाईजिरियाः दो बम धमाकों में कम से कम 118 की मृत्यु


जोस, 21 मई सन् 2014 (एपी): नाईजिरिया के जोस शहर में, मंगलवार को, किये गये दो बम धमाकों में कम से कम 118 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा दर्ज़नों घायल हो गये हैं।
नाइजीरियाई आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार बुधवार सुबह तक 118 लोगों के शव मिले हैं तथा यह संख्या बढ़ सकती है। जोस के राज्यपाल के प्रवक्ता ने बताया कि मरनेवालों में अधिकांश महिलाएँ शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पहला धमाका एक व्यस्त बाज़ार में तथा दूसरा धमाका उसके निकटवर्ती अस्पताल के बाहर किया गया।

किसी गुट ने धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है किन्तु नाईजिरिया में सक्रिय बोको हरम इस्लामी चरमपंथी दल पर सन्देह किया जा रहा है जिसने विगत माह लगभग 250 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था। यह चरमपंथी दल बारम्बार बस स्टेशनों, गिरजाघरों, अन्य इमारतों तथा लोगों से भरे स्थलों को निशाना बनाता रहा है ताकि डरा धमका कर नाईजिरिया में इस्लामी शरिया कानून लागू किया जा सके।

इस बीच, नाईजिरिया के धार्मिक नेताओं ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.