2014-05-20 12:10:29

वाटिकन सिटीः बहरीन के राजा ने की सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 20 मई सन् 2014(सेदोक): वाटिकन में, सोमवार को बहरीन के राजा, तत्रमहान हमद बिन ईसा अल खलीफा ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्रांसिस तथा तत्रमहान राजा के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई जिसमें मध्यपूर्व में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के मुद्दों पर बातचीत सहित आपसी वार्ताओं के महत्व को प्रकाशित किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त बहरीन के राजा वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मामबेरती से भी मिले।

बातचीत के दौरान बहरीन के स्थानीय काथलिक समुदाय द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में देश को दिये जा रहे रचनात्मक योगदान की हमद बिन ईसा अल खलीफा ने सराहना की।

बातचीत के उपरान्त उपहारों का आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा ने बहरीन में निर्माण हेतु प्रस्तावित सम्पूर्ण उत्तरी अरब के सर्वाधिक विशाल गिरजाघर का एक मॉडल अर्पित किया जिसपर सन्त पापा फ्राँसिस के साथ उनकी मुलाकात की तारीख भी अंकित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.