2014-05-20 12:12:31

वाटिकन सिटीः 50 वीं वर्षगाँठ पर अन्तरधर्म सम्वाद परिषद को सन्त पापा फ्राँसिस ने भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, 20 मई सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में, सोमवार 19 मई को, परमधर्मपीठीय अन्तर-धर्म सम्वाद परिषद ने अपनी स्थापना की 50 वीं वर्षगाँठ मनाई।

इस उपलक्ष्य में परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ को प्रेषित बधाई सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि सन्त पापा पौल द्वारा 50 वर्ष ग़ैरख्रीस्तीयों से वार्ता हेतु एक नये सच्चिवालय की स्थापना का निर्णय वास्तव में फलप्रद सिद्ध हुआ है।

ग़ौरतलब है कि 50 वर्ष पूर्व, पेन्तेकॉस्त रविवार पर 19 मई सन् 1964 ई. को सन्त पापा पौल षष्टम ने अन्य धर्मों के लोगों के साथ सम्वाद हेतु एक सच्चिवालय की स्थापना की थी जो बाद में परमधर्मपीठीय अन्तर-धर्म सम्वाद परिषद में परिणत हो गया।

सन्त पापा फ्राँसिस ने परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्त्ताओं के प्रति शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए लिखा, "बड़ी सूझ-बूझ के साथ प्रभु सेवक सन्त पापा पौल षष्टम ने 50 वर्षों पूर्व अन्य धर्मों के साथ सम्वाद हेतु एक विशिष्ट सच्चिवालय की स्थापना का निर्णय लिया जो द्वितीय वाटिकन महासभा के अभिमुखीकरण के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ तथा जिससे सार्वभौमिक कलीसिया को वांछित नवीनीकरण के पथ पर अग्रसर होने के लिये मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।"

उन्होंने लिखा, "विगत 50 वर्षों में सम्पादित सराहनीय कार्यों के लिये प्रभु ईश्वर के प्रति धन्यवाद देते हुए मैं आशा करता हूँ परमधर्मपीठीय अन्तरधर्म सम्वाद परिषद, नवीकृत उत्साह के साथ, अपने मिशन को जारी रखेगी जो लोगों के बीच शांति एवं यथार्थ विकास में सहायता प्रदान कर सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.