2014-05-17 12:14:21

पवित्र भूमि की यात्रा में साधारण कार का प्रयोग करेंगे संत पापा


वाटिकन सिटी, शनिवार17 मई, 2014 (उकान) संत पापा फ्राँसिस अगले सप्ताह 24 से 26 मई तक होनेवाली येरुसालेम सहित अन्य मध्यपूर्वी राष्ट्रों की यात्रा में बूलेट प्रूफ़ के बदले साधारण कार का प्रयोग करने का निर्णय किया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा ने कहा कि वे चाहते हैं कि वे आम लोगों के करीब-से-करीब रहना चाहते हैं।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस पवित्र भूमि येरूसालेम की प्रथम यात्रा पर 24 मई को रवाना होंगे और मध्यपूर्वी कई देशों – जोर्डन, फिलीस्तीन और इस्राएल का दौरा करते हुए 26 मई को रोम वापस लौट आयेंगे।

संत पापा की यात्रा के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि आयोजकों तथा सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से संत पापा के लिये बुलेट प्रूफ़ कार की व्यवस्था की योजना बनायी थी पर पोप ने इसे अस्वीकार कर आम कार से ही लोगों का अभिवादन करने की इच्छा व्यक्त की।

परंपरागत रूप से पूर्व संत पापाओं ने अपनी प्रेरितिक यात्राओं के दौरान बुलेट प्रूफ़ लिमोसिन का प्रयोग करते रहे हैं। पर संत पापा फ्राँसिस रोम में नीले रंग फोर्ड फॉकस का उपयोग रोम की यात्राओं लिये करते हैं और पिछले जुलाई में ब्राजील की यात्रा में एक चाँदी रंगवाली फियेट का इस्तेमाल किया था।

फादर लोमबारदी ने बतलाया कि वाटिकन संत पापा की सुरक्षा को लेकर कभी भी बहुत चिन्तित नहीं रहा है।

मालूम हो कि पिछले सोमवार को पूर्वी येरुसालेम के नोतरे दम सेंटर में धर्माध्यक्षीय कार्यालय के बाहर धमकी भरा नोट छोड़ दिया गया था। जिसमें लिखा था " इस्राएलियों को घृणा की नज़र से देखनेवाले ईसाइयों और अरबों को मौत "

अपनी यात्रा के दौरा संत पापा फ्राँसिस अपनी यात्रा के अंतिम दिन, इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्जामिल नेतान्याहू से नोतरे दम सेन्टर में मुलाक़ात करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.