2014-05-16 14:19:09

बीजेपी की जीत, प्रतिक्रियायें


नयी दिल्ली, शुक्रवार 16 मई, 2014 (बीबीसी) भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शानदार जीत की संभावनाओं के बीच अपनी मां से मिलने पहुँचे। इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ''यह भारत की विजय है, अच्छे दिन आने वाले हैं.''
मोदी, अहमदाबाद में अपनी माँ से मिले, माँ ने अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाया। मोदी ने माँ के बगल में बैठकर कुछ देर उनसे बातचीत की। इसके बाद वह माँ के पाँव छूकर वापस निकले. उस समय उनकी माँ के घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम खड़ा हो गया था।
इस बीच चुनाव परिणामों और रुझानों के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है, ''ये मतदान भ्रष्टाचार, कुशासन और परिवारवाद के ख़िलाफ़ है। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा चुनाव कभी नहीं हुआ, सभी दलों को सभी नेताओं को इससे सबक लेना चाहिए।''
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने कहा, " काँग्रेस ने नीतियों के आधार पर विरोधियों का सामना किया पर उन्हें वैसा समर्थन नहीं मिला जिसकी आशा कर रहे थे। मानते हैं कि लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। जनादेश स्पष्ट रूप में पार्टी के ख़िलाफ़ है। फ़ैसले का विनम्रता के साथ आदर करते हैं। ये आशा भी करते हैं कि केंद्र में जो सरकार बनेगी वह भारतीय समाज की एकता और देश के हितों के साथ समझौता नहीं करेगी।
" मैं नई सरकार को बधाई देती हूँ, जहाँ तक काँग्रेस का प्रश्न है, बुनियादी सिद्धांतों और आदर्शों के साथ हमेशा संघर्ष करेगी और कभी समझौता नहीं करेगी। "
पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते हार की ज़िम्मेदारी स्वीकार करती हूँ।"
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बीबीसी से बातचीत में कहा है, "आम आदमी पार्टी की चिंता सीटें जीतने की नहीं है लेकिन हमारी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित हुई है जो बड़ी उपलब्धि है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.