2014-05-14 11:36:09

इस्लामाबादः प्रतिवर्ष 5,000 हिन्दू कर रहे पाकिस्तान से भारत प्रवास


इस्लामाबाद, 14 मई सन् 2014 (ऊका समाचार): पाकिस्तान हिन्दू समिति (पीएचसी) के एक अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्ष लगभग 5,000 हिन्दू धर्मानुयायी पाकिस्तान से भारत की ओर प्रवास कर रहे हैं।
पाकिस्तानी डॉन समाचार पत्र ने सोमवार को पाकिस्तान हिन्दू समिति (पीएचसी) के अधिकारी रमेश कुमार वंकवाणी को सूत्र बताकर प्रकाशित किया कि विगत दो माहों के भीतर सिन्ध प्रान्त में धर्म सम्बन्धी तोड़-फोड़ की छः घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। इनमें अधिकांश कुरान पाक के पन्नों को जलाये जाने की घटनाएँ हैं जिसका दोष प्रायः अल्पसंख्यकों पर लगाया जाता तथा उनपर हमले किये जाते हैं।
वंकवाणी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है कि वह स्वतंत्रतापूर्वक अपने धर्म का पालन करे किन्तु मुसलमान बहुल देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को भेदभाव एवं उत्पीड़न का शिकार बनना पड़ता है।
उन्होंने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया कि वह उन कुछेक प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करे जो सिन्ध प्रान्त के भीतरी क्षेत्रों में हिन्दू लड़कियों को बलपूर्वक इस्लाम धर्म अपनाने के लिये मजबूर कर रहे हैं।
सांसदीय मामलों के राज्य मंत्री शेख आफ़ताब अहमद ने आश्वासन दिया है कि सरकार, पाकिस्तान के संविधान में प्रत्याभू अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का प्रयास करेगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.