2014-05-13 10:50:09

मुम्बईः 500 वर्ष प्राचीन गिरजाघर को मुक्त कराने के लिये काथलिक करेंगे याचिका दायर


मुम्बई, 13 मई सन् 2014 (ऊका समाचार): मुम्बई के काथलिक धर्मानुयायी अन्धेरी उपनगर के सीप्ज़ स्थित 500 वर्ष प्राचीन काथलिक गिरजाघर को, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन क्षेत्र से मुक्त कराने के लिये याचिका दायर करेंगे।

काथलिकों के अनुसार सीमित पहुँच एवं उपेक्षा के कारण सीप्ज़ का गिरजाघर एक जीर्ण-शीर्ण हालत में है जो प्रति वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को खोला जाता है। इस वर्ष रविवार 11 मई को 2000 से अधिक काथलिक श्रद्धालुओं ने गिरजाघर में प्रार्थनाएँ अर्पित कीं।

इस बीच, सेन्ट जॉन बैपटिस्ट चर्च सुरक्षा समिति, बॉम्बे इस्ट इन्डियन असोसियेशन तथा मरोल नागरिक मंच के सदस्यों ने गिरजाघर की सुरक्षा के लिये एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने का फैसला किया है।

सेन्ट जॉन बैपटिस्ट चर्च सुरक्षा समिति के अध्यक्ष निकोलस अलमेडा ने कहा, "कई प्रभावशाली लोग महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन, एमआईडीसी, क्षेत्र से अपनी जायदाद वापस पाने में कामयाब रहे हैं जबकि काथलिक धर्मानुयायियों का आराधना स्थल सीप्ज़ गिरजाघर अभी भी उनके कब्ज़े में है।"

सन् 1579 ई. में पुर्तगाली मिशनरियों ने गिरजाघर का निर्माण करवाया था जो अब एक धरोहर बन गया है। एक महामारी के प्रकोप के बाद सन् 1840 ई. में गिरजाघर खाली कर दिया गया था तथा मरोल में एक नये गिरजाघर का निर्माण किया गया था। हालांकि, स्थानीय लोग सन् 1970 तक इस गिरजाघर में प्रार्थनाएं अर्पित करने आया करते थे। सन् 1970 ई. में ही एमआईडीसी ने गिरजाघर को अपने कब्ज़े में लेकर इसमें प्रवेश सीमित कर दिया था। विरोधों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष में केवल एक बार गिरजाघर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की है।











All the contents on this site are copyrighted ©.