2014-05-12 12:11:49

हैफा, इसराएलः प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने ख्रीस्तीय एवं इस्लाम पुण्य स्थलों की रक्षा का किया आह्वान


हैफा, इसराएल, 12 मई सन् 2014 (एपी): पवित्रभूमि इसराएल में लातीनी रीति के काथलिक धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष फोआद त्वाल ने ख्रीस्तीय एवं इस्लाम पुण्य स्थलों की रक्षा का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा से पूर्व गिरजाघरों एवं मस्जिदों पर हमले यात्रा में अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं।
प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने रविवार को इसराएली सरकार का आह्वान किया कि ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्म के पुण्य स्थलों पर हमले करनेवालों का पता लगाकर उन्हें रोकने की वह उचित कार्रवाई करे। उन्होंने प्रश्न किया कि इतने हमलों के बाद भी तोड़-फोड़ मचानेवाले उग्रवादियों को पकड़ा क्यों नहीं गया।
इसराएल के रूढिवादी यहूदी दल द्वारा एक और गिरजाघर पर हमले के दो दिन बाद प्राधिधर्माध्यक्ष का वकतव्य प्रकाशित हुआ।
रूढ़िवादियों ने विगत दिनों में कई गिरजाघरों, मस्जिदों एवं मध्यममार्गी यहूदियों के सभागृहों को निशाना बनाया है। कई धार्मिक स्थलों एवं स्मारकों पर रूढ़िवादियों ने ख्रीस्तीय विरोधी एवं अरब विरोधी वाक्य लिखे हैं तथा घृणा प्रचार का प्रयास किया है।
इन हमलों के अतिरिक्त विगत सप्ताहान्त जैरूसालेम स्थित वाटिकन के नोत्र दाम केन्द्र पर भी तोड़ फोड़ मचाई गई।
इसराएल के अन्तरिम सुरक्षा विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा से पूर्व इस प्रकार के और हमले हो सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.