2014-05-10 16:45:46

संत पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के अधिकारियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार 10 मई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 10 मई को वाटिकन में, संयुक्त राष्ट्रसंघ के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें विश्व के सभी लोगों के बहुमुखी विकास के उद्देश्य से आर्थिक एवं सामाजिक विकास की पहल पर आदर्श भ्रातृत्व एवं उदारता के अभ्यास में, विशेषकर ग़रीबों एवं उपेक्षितों का विशेष ख्याल करने का प्रोत्साहन दिया।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान किमून एवं 70 अन्य सदस्यों से मुलाकात करते हुए संत पापा ने कहा कि विश्व में शांति स्थापित करने, मानव एवं मानव प्रतिष्ठा की रक्षा करने में गरीबों, उपेक्षितों का विशेष ख्याल रखें।
संत पापा ने समाजिक विकास हेतु संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें संदेश में, सुसमाचार में निहित चुंगी जमा करने वाले धनी व्यक्ति जक्केयुस का उदाहरण प्रस्तुत किया।
संत पापा ने कहा कि यह घटना हमें शिक्षा देती है कि आर्थिक एवं सामाजिक प्रणालियों के उपर हमेशा दूसरों की आवश्यकता में उदार, प्रभावशाली तथा व्यवहारिक खुलेपन की आवश्यकता है। हम ग़रीबों के प्रति उदारता की नीति को अपनाएँ। संत पापा ने संत पापा जॉन पौल द्वितीय एवं संत पापा जॉन 23 वें की याद करते हुए कहा कि मानव के सम्पूर्ण विकास एवं लोगों को समझने के प्रति उनके उत्साह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
सहस्राब्दि विकास के लक्ष्य पर बातें करते हुए संत पापा ने कहा कि शिक्षा तथा बढ़ती गरीबी को रोकने हेतु विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
संत पापा ने आग्रह किया कि वे लोगों के लिए मानवीय आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करें। मानव एवं समाज के विकास हेतु अन्याय एवं आर्थिक अपवर्जन, नष्ट करने की संस्कृति की चुनौतियों का सामना करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.