2014-05-08 15:22:43

परमधर्मपीठ ने अपहृत छात्राओं को मुक्त करने की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 मई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ परिवार की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति एवं इताली करीतास ने सीरिया के परिवारों में शांति बनाये रखने की अपील की है।
7 मई को इटली के तूरिन शहर में 8 से 12 मई तक होने वाले किताब मेले 2014 के उद्घाटन के अवसर पर परिवार में शांति बनाये रखने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि परिवारों एवं अपहरणकर्ताओं के बीच समझौता हो तथा सभी बंधकों को मुक्त कर दिया जाए।
उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि हिंसा की गंभीर स्थिति का सामना करने के लिए वे करीतास सीरिया द्वारा किये जा रहे शांति एवं एकता कार्य में सहयोग दें।
परमधर्मपीठ की ओर से अंतरराष्ट्रीय किताब मेला 2014 के प्रमुख अतिथि ने कहा, ″किताब मेला 2014 के कई उद्देश्यों में से एक प्रमुख उद्देश्य है व्यक्ति की भलाई पर ध्यान देना एवं उनकी धार्मिक भावना में मदद पहुँचाना″ अतः उन्होंने इताली कलीसिया से आग्रह किया कि वे विश्वव्यापी कलीसिया की सहायता हेतु आगे आयें।








All the contents on this site are copyrighted ©.