2014-05-07 12:04:59

वाटिकन सिटीः अपहृत लड़कियों का पता लगाने में सरकार की असमर्थता पर लोग रुष्ट, कार्डिनल ओनियाकान


वाटिकन सिटी, 07 मई सन् 2014 (वाटिकन रेडियो): नाईजिरिया के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल जॉन ओनियाकान ने अप्रैल माह में इस्लामी चरमपंथी बोको हरम दल द्वारा अपहृत लड़कियों का पता न लगा पाने के लिये नाईजिरियाई सरकार की कड़ी निन्दा की है।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों का अपहरण हो गया और अब तक उनका पता नहीं लगाया जा सका है यह शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि नाईजिरिया के लोग सरकार की इस असमर्थता पर वास्तव में नाराज़ हैं।

स्मरण रहे कि विगत 14 अप्रैल को, इस्लामी चरमपंथी दल बोको हरम ने, उत्तरी नाईजिरिया स्थित एक स्कूल से 300 लड़कियों का अपहरण कर लिया था। इनमें से 53 लड़कियाँ अपने बन्धकों से चँगुल से छूटकर लौट आई हैं किन्तु 276 लड़कियाँ अभी भी अपहरणकर्ताओं के चँगुल में हैं।

कार्डिनल ओनियाकान ने कहा, "हम सब शर्मिन्दा हैं। यह तथ्य कि अब तक इस मामले में हमने कोई ठोस कार्रवाई के बारे में नहीं सुना है वास्तव में शर्म की बात है। नाईजिरिया के सभी नागरिक आक्रान्त है। क्या हो रहा है? यह समझाना वास्तव में मुश्किल है।"

कार्डिनल ओनियाकान ने बताया कि बोको हरम चरमपंथी दल की धमकियाँ के भय से कई स्कूल बन्द हो गये हैं तथापि काथलिक स्कूलों को उन्होंने खुला रखा है ताकि छात्र अकादमी वर्ष की परीक्षा पूरी कर सकें तथा उनका वर्ष व्यर्थ न जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.