2014-05-07 12:06:40

मुम्बईः गर्भपात के विरुद्ध धर्माध्यक्ष ने की जीवन के प्रति सम्मान की अपील


मुम्बई, 07 मई सन् 2014 (एशियान्यूज़): मुम्बई के काथलिक धर्माध्यक्ष सावियो फरनानडेज़ ने गर्भपात के विरुद्ध जीवन के प्रति सम्मान की अपील की है।

विगत वर्ष गर्भपातों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, 12 माहों के दौरान 30,117 गर्भपात किये गये। प्राप्त आँकड़ों से पता चलता है कि भ्रूण के लिंग का पता लगने के बाद अधिकांश गर्भपात किये गये।

एशियान्यूज़ से बातचीत में, धर्माध्यक्ष फरनानडेज़ ने कहा "इस वृद्धि के कई कारण हो सकते हैं जिनमें लड़कियों के विरुद्ध भेदभाव एवं पूर्वाग्रह, यह धारणा कि शरीर हमारा है, संकीर्णता, ग़रीबी, तेज़ी से विकसित होती मृत्यु की संस्कृति तथा ईश्वर के अस्तित्व को दरकिनार करने का प्रचलन।"

काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को दुहराते हुए धर्माध्यक्ष फरनानडेज़ ने जन्म के आरम्भिक क्षण से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर को जीवन का केन्द्र बनाकर समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाये जा सकते हैं जिसके लिये सभी धार्मिक नेताओं को प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा, "ईश्वर को अपने जीवन का केन्द्र बनायें और इसके लिये समस्त धार्मिक नेता आगे आयें, अपनी जीवन शैली से लेकर अपने प्रवचनों एवं उपदेशों द्वारा वे लोगों में जीवन के प्रति सम्मान को प्रोत्साहन दें।"
धर्माध्यक्ष सावियो ने कहा कि प्रत्येक स्कूल और यहाँ तक कि सरकार को भी मूल्यों पर आधारित शिक्षा सम्बन्धी अनिवार्य पाठ्यक्रमों का आयोजन करना चाहिये तथा मानव जीवन की पवित्रता के प्रति लोगों में चेतना जाग्रत करनी चाहिये।

सरकार एवं ग़ैरसरकारी संगठनों से उन्होंने आग्रह किया कि वे निर्धनों के विकास को प्रोत्साहन देने हेतु प्रभावशाली तरीकों की खोज करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.