2014-05-07 12:10:24

जकार्ताः काथलिक गिरजाघर पर आगजनी हमले में वेदी भस्म


जकार्ता, 07 मई सन् 2014 (सेदोक): इन्डोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रान्त में किनाली ज़िले के एक ग्रामीण इलाके में मरियम के स्वर्गोत्थान को समर्पित सेन्ट मेरीज़ गिरजाघर पर किये गये आगजनी हमले में गिरजाघर की वेदी भस्म हो गई तथा गिरजाघर को भारी क्षति पहुँची है।

इन्डोनेशिया में पाडाँग के धर्माध्यक्ष मारतीनुस डी. सितूमोराँग ने एशियान्यूज़ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि रविवार 04 मई को ख्रीस्तयाग से पूर्व गिरजाघर पर हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। एक अज्ञात व्यक्ति को हमले का ज़िम्मेदार माना जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि उन्होंने हमले से एक दिन पहले मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति को गिरजाघर के निकट देखा था। जब लोगों ने उससे वहाँ आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह "मुर्गों की लड़ाई" के लिये जगह ढूँढ़ रहा था। जिसपर लोगों ने उसे समझा दिया था कि "मुर्गों की लड़ाई" उनकी परम्परा के अनुकूल नहीं थी।

बताया जाता कि हमलावरों ने गिरजाघर की वेदी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था। वेदी पूरी तरह जल चुकी है हालाँकि यहाँ प्रतिष्ठित क्रूस की प्रतिमा ज्यों कि त्यों बरकरार है।

मरियम के स्वर्गोत्थान को समर्पित सेन्ट मेरीज़ गिरजाघर पाडाँग धर्मप्रान्त में है जहाँ के 99 प्रतिशत लोग काथलिक धर्मानुयायी हैं जिनमें अधिकाँश ताड़ के बागानों काम करनेवाले जावा से आये आप्रवासी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.