2014-05-06 12:50:47

वाटिकन सिटीः वाटिकन वेधशाला की ग्रीष्मकालीन पाठशाला पहली जून से



वाटिकन सिटी, 06 मई सन् 2014 (सेदोक): रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक उद्यान में, वाटिकन की वेधशाला आगामी पहली जून से, खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर अपनी 14 वीं द्विवार्षिक ग्रीष्मकालीन पाठशाला आरम्भ कर रही है।

इस वर्ष का विषय हैः "पास एवं दूर, नई और पुरानी आकाशगंगाएँ।" वाटिकन वेधशाला के निर्देशक एवं आकाशगंगा अवलोकन के विशेषज्ञ फादर जोस फ्यून्स ने कहा, "आधुनिक खगोल विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में आकाशगंगा की संरचना एवं विकास सबसे आगे है।"

उन्होंने कहा, "नई अंतरिक्ष और रेडियो दूरबीनें तथा परिष्कृत संख्यात्मक मॉडलिंग, आकाशगंगाओं पर हमारे दृष्टिकोण को चुनौती दे रहे हैं।"

इस वर्ष की चार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन पाठशाला के लिये आर्जेनटीना से लेकर थायलैण्ड तक 22 राष्ट्रों के 25 विश्वविद्यालयीन छात्र वाटिकन पहुंच रहे हैं। इनके अतिरिक्त, इटली तथा कनाडा के दो गुरुकुल छात्र शामिल होंगे जो खगोल शास्त्री भी हैं। खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी में अनुसन्धान करनेवाले 13 पुरुष एवं 12 महिला छात्रों के इस दल में तीन अफ्रीका के, छः अमरीका के तथा आठ एशिया के हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.