2014-05-01 15:38:50

कार्डिनल परिषद की सभा समाप्त


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 मई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन में 8 सदस्यीय कार्डिनल परिषद के चौथे सत्र की सभा बुधवार को समाप्त हुई।
वाटिकन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिषद परमधर्मपीठीय समिति की प्रथम समीक्षा समाप्त कर चुकी है। परिषद ने यह भी विचार किया है कि बाकी कार्य इस सप्ताह के सत्र में या जुलाई में होने वाले आगामी सत्र में पूरा किया जायेगा।
मालूम हो कि संत पापा फ्राँसिस ने कलीसिया के प्रशासन एवं परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के योजनावद्ध सुधारों पर विचार- विमर्श हेतु 8 सदस्यीय कार्डिनल परिषद की नियुक्ति की है।
वाटिकन सूत्रों से प्राप्त जानकारियों में, इन दिनों अन्य सभाएँ भी सम्पन्न होंगी। अर्थव्यवस्था संबंधी परमधर्मपीठ की नयी समिति की बैठक शुक्रवार 2 मई को होगी जिसमें संत पापा सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इस सभा की मुख्य विषयवस्तु होगी समिति का निर्माण तथा कार्य-योजना तैयार करना।
नाबालिगो की सुरक्षा हेतु बनी परमधर्मपीठ की नयी समिति की बैठक संत मार्था प्रेरितिक आवास में बृहस्पतिवार 1 मई से 3 मई के बीच सम्पन्न होगी। बैठक के दौरान समिति की प्रकृति, विस्तार एवं विश्वभर के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के सभी प्रतिनिधियों को एकजुट करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.