2014-04-30 11:23:00

वाटिकन सिटीः ख्रीस्तीय समुदाय में बकवाद के लिये कोई स्थान नहीं, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 30 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि ख्रीस्तीय समुदायों में बकवाद के लिये कोई स्थान नहीं है।

मंगलवार 29 अप्रैल को वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने कहा कि आज के ख्रीस्तीय समुदायों को प्रारम्भिक कलीसिया का अनुसरण करना चाहिये जो शान्ति में जीवन यापन करती थी।

उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक कलीसिया में, "बकवाद, ईर्ष्या, बुराई एवं अपकीर्ति के लिये कोई जगह नहीं थी। वह प्रभु येसु मसीह के पुनःरुत्थान का साक्ष्य प्रस्तुत करती हुई ज़रूरतमन्दों की उदारतापूर्वक सहायता करती रही थी।"

अपने प्रवचन में सन्त पापा ने पास्का के अठवारे के दौरान एकत्र प्रारम्भिक कलीसिया पर प्रकाश डाला। सन्त पापा ने कहा कि पास्का "ऊपर से आनेवाला हमारा नवजीवन है, जो हमें जीवनदाता पवित्रआत्मा के द्वारा मिला है। नये ख्रीस्तीय एक प्राण होकर प्रार्थना किया करते थे तथा शान्ति में जीवन यापन किया करते थे। वह प्रेम से परिपूर्ण शान्ति, क्षमा और पुनर्मिलन का समुदाय था जहाँ अपकीर्ति एवं ईर्ष्या के लिये कोई जगह नहीं थी।"

सन्त पापा ने कहा कि आधुनिक विश्व के ख्रीस्तीय समुदायों को भी प्रारम्भिक ख्रीस्तीय समुदायों के पद चिन्हों पर चल विश्व के समक्ष प्रभु येसु मसीह एवं उनके प्रेम के सुसमाचार का साक्ष्य देना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.