2014-04-30 11:30:19

काँचीपुरः उत्तर-पूर्वी लोगों पर आक्रमण समाज के लिये ख़तरा


काँचीपुर, 30 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): नई दिल्ली में उत्तरपूर्व के छात्रों पर हुए आक्रमण पर खेद व्यक्त करते हुए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इस प्रकार के हमले समाज की बहुलवादी प्रकृति के लिये ख़तरा हैं।

मणिपुर विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की राजधानी दिल्ली में कुछ समय पहले उत्तर-पूर्व के युवाओं पर हमलों की कुछेक दुखद घटनाएँ हुई।"

राष्ट्रपति ने कहा, "हमें अपने राष्ट्र की बहुलवादी प्रकृति एवं एकता को बनाये रखना चाहिये तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं से वे कमज़ोर न हों।"

विगत 29 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में चार लोगों ने अरुणाचल प्रदेश के नीदो तानिया की पिटाई सिर्फ इसलिये की थी कि उनका पहनावा आदि अन्यों से अलग था। एक दिन बाद अस्पताल में नीदो का निधन हो गया था। चारों आरोपी को न्यायिक हिरासत में हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.