2014-04-29 12:29:58

वाटिकन सिटीः स्पेन के शाही सम्राट एवं महारानी साहिबा ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 29 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन के अध्ययन कक्ष में, सोमवार 28 अप्रैल को स्पेन के सम्राट हुवान कारलोस तथा महारानी सोफिया ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

वाटिकन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त स्पेन के सम्राट हुवान कारलोस वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा विदेश सचिव दोमनिक मामबेरतो से भी मिले।

विज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्द्रपूर्ण मुलाकातों के दौरान परमधर्मपीठ एवं स्पेन के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों को सराहा गया जो सन् 1979 में सम्पन्न समझौतों के बाद और अधिक मज़बूत हुए हैं। इस सन्दर्भ में, स्पेन की वर्तमान स्थिति तथा स्पानी समाज में कलीसिया के मिशन पर बातचीत हुई। साथ ही अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर भी चर्चा हुई जिनमें संकट से गुज़र रहे राष्ट्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.