2014-04-29 12:34:01

बैंगलोरः कन्नड़ समर्थकों ने की सीबीआई जाँच की मांग


बैंगलोर, 29 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): अखिल कर्नाटक काथलिक ख्रीस्तीयों के संगठन ने बैंगलोर में विगत वर्ष हुई गुरुकुल प्राचार्य के.जे. थॉमस की हत्या के मामले में सीबीआई जाँच की मांग की है।

न्यू इन्डियन एक्प्रेस समाचार के अनुसार, उन्होंने रविवार को कम्मानाहाली के एक गिरजाघर से गृह मंत्री जे जॉर्ज के निवास तक विरोध प्रदर्शन किया तथा एक मेमो पत्र भी अर्पित किया।

स्मरण रहे कि सन् 2013 में पहली अप्रैल को फादर थॉमस का रक्तरंजित शव सेन्ट पीटर्स सेमिनरी में उनके कमरे के बाहर पाया गया था।
कन्नड़ भाषा समर्थक अखिल कर्नाटक काथलिक ख्रीस्तीय संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे समस्त राज्य में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करेंगे। उनका आरोप है कि प्राचार्य फादर थॉमस की हत्या के सिलसिले में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई जांच के साथ-साथ उन्होंने विगत माह हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो पुरोहितों को तुरन्त रिहा किये जाने की भी मांग की।

संगठन के सचिव राफायल राज ने कहा, "जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठायेगी तब तक हमारा कार्यक्रम यही रहेगा, हम सीबीआई जाँच का निवेदन कर रहे हैं। हमारी आशा है कि हमारे प्रयास विफल नहीं होंगे।"

संगठन के उपाध्यक्ष देव कुमार ने कहा, "यदि सरकार अभी भी हमारी अपील पर ध्यान नहीं देगी तो मजबूर होकर हमें मुख्यमंत्री से मिलकर अपना विरोध प्रकट करना पड़ेगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.