2014-04-25 14:31:19

150 कार्डिनल, 1000 धर्माध्यक्ष और हज़ारों पुरोहित संत घोषणा समारोह के लिये


वाटिकन सिटी, 25 अप्रैल 2014 (सीएनए) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने रविवार 27 अप्रैल को होने वाली संत घोषणा समारोह में शामिल होनेवाले अतिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बतलाया कि इस ऐतिहासिक समारोह में करीब 150 कार्डिनल और 1,000 धर्माध्यक्षों सहित करीब 93 विभिन्न देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

संत पापा के साथ सहअनुष्ठाता रूप में रोम धर्मप्रांत के विकर जेनेरल कार्डिनल अगोस्तिनो वाल्लिनी, धन्य जोन पौल द्वितीय के सहयोगी पोलैंड के कराकोव के कार्डिनल स्तानिसलाव जिविस्ज़ तथा बेरगमो के धर्माध्यभ फ्राँचेस्को बेस्की शामिल है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि धन्य जोन पौल द्वितीय और जोन तेइसवें को संत बनाये जाने के अनुष्ठान में 24 देशों के राज्याध्यक्ष तथा विभिन्न धर्मों जैसे यहूदी, मुस्लिम, हिन्दु तथा विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसिया के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे।

मालूम हो कि धन्य जोन पौल द्वितीय और जोन तेइसवें को 27 अप्रैल को रोम के सेत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित एक भव्य समारोह में काथलिक कलीसिया संतों बनाये जाने का सम्मान प्रदान कर पवित्र वेदी में अर्पित करेगी। पवित्र यूखरिस्तीय बलिदान प्रातः 9 बजकर 30 बजे आरंभ होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार 26 अप्रैल को एक सान्ध्य प्रार्थना का आयोजन किया गया है जिसमें 90 राष्ट्रों सहित 24 राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

इस समारोह के लिये ससम्मान सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को भी आमंत्रित किया गया है पर अब तक उनके भाग लेने की पुष्टि नहीं की गयी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.