2014-04-24 15:03:58

संत घोषणा समारोह में तीर्थयात्रियों के प्रबंध की जानकारी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 24 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक)꞉ रोम धर्मप्रांत के ओपेरा रोमाना पेलेग्रीनाजी एवं रोम शहर समिति ने धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय एवं धन्य संत पापा जॉन 23 वें की संत घोषणा समारोह के मद्देनजर, बुधवार 23 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर, तीर्थयात्रियों के ठहरने हेतु प्रबंध की जानकारी दी।
रोम स्थित वाटिकन सिटी के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, 27 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले संत घोषणा समारोह में तीर्थयात्रियों का सही-सही अनुमान अभी तक लगाया नहीं जा सका है किन्तु कहा गया कि तीर्थ यात्रियों की एक बड़ी संख्या के लिए स्थान का प्रबंध किया जा चुका है
जो शनिवार शाम को जागरण प्रार्थना तथा रविवार सुबह 10 बजे संत पापा फ्राँसिस द्वारा अर्पित पावन ख्रीस्तयाग में भाग लेगी।
फिलिप्पा हिचेन की रिर्पोट अनुसार, ″इस सप्ताह के अंत में करीब 25 हज़ार स्वयंसेवक पानी की 4 लाख बोतल एवं 150,000 धर्मविधि पुस्तिका का वितरण करेंगे। वे टाईबर नदी से लेकर कोनचिलास्तियोने के रास्ते पर पावन ख्रीस्तयाग में भाग लेने हेतु मुक्त अभिगमन में लोगों की मदद करेंगे तथा संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण के समीप तीन स्थलों पर विकलांगों की सहायता करेंगे।″
रिर्पोट में कहा गया कि वाटिकन के समस्त क्षेत्र में यातायात को रोक दिया जाएगा किन्तु बाहर की बस लाइनों में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। मेट्रो की दोनो मुख्य लाइनें शनिवार सुबह से लेकर रविवार मध्य रात्रि तक अबाधित (नॉन स्टोप) रूप से चालू रहेंगी। संत पेत्रुस के आस- पास के क्षेत्रों में लगभग 1000 अतिरिक्त पोर्टेबल शौचालय का प्रबंध किया जा रहा है। पावन ख्रीस्तयाग के सीधा प्रसारण हेतु शहर के विभिन्न स्थानों में 17 बड़े विडियो स्क्रीन लगाये जा रहे हैं जिनमें फ्यूमिचिनो एयरर्पोट के टर्मिनल 3 में भी एक स्क्रीन लगाया जायेगा।
संत पौलुस महागिरजाघर (फुओरी मूरा) में शनिवार जागरण प्रार्थना 5 बजे संध्या आरम्भ होगी जिसमें पवित्र संस्कार की आराधना एवं धन्य संत पापा जॉन 23 वें की स्मृति चिन्हों एवं द्वितीय वाटिकन महासभा का प्रदर्शन किया जायेगा। रोम शहर के विभिन्न गिरजाघरों में विभिन्न भाषाओं में पाप- स्वीकार संस्कार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
विस्तृत जानकारी हेतु पाँच भाषाओं में उपलब्ध ‘2popesaints.org’ वेबसाइट पर जायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.