2014-04-23 11:58:41

कर्नाटकः रेक्टर हत्या मामले में ऊटी के पुरोहितों ने की कर्नाटक मंत्री से अपील


ऊटी, 23 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): ऊटी धर्मप्रान्त के 19 काथलिक पुरोहितों ने कर्नाटक के गृह मंत्री के.जे. जॉर्ज को एक पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि बैंगलोर गुरुकुल प्राचार्य की हत्या के मामले में भाषा को मुद्दा न बनाया जाये।

पुरोहितों ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि दो पुरोहितों की गिरफ्तारी के बाद कुछेक पुरोहित और लोकधर्मी मामले में भाषा के मुद्दे को लाकर जाँचपड़ताल को दूसरे रास्ते ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

daijiworld.com के अनुसार, पुरोहितों का आरोप है कि भाषा के मुद्दे को हत्या के मामले से जोड़नेवाले कन्नड़ भाषा के समर्थक हैं जो जानबूझकर दो पुरोहितों की गिरफ्तारी को महाधर्माध्यक्ष बर्नार्ड मोरेस द्वारा रचा गया षड़यंत्र बता रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि बैंगलोर स्थित सेन्ट पीटर्स काथलिक गुरुकुल में विगत वर्ष पहली अप्रैल को फादर के. जे. थॉमस का लहुलुहान शव पाया गया था। विगत माह हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.