2014-04-18 11:05:18

दक्षिण कोरिया: जेजू के धर्माध्यक्ष ने नौका दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना का किया आग्रह


दक्षिण कोरिया, 18 अप्रैल सन् 2014 (एशियान्यूज़): कोरियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं जेजू के काथलिक धर्माध्यक्ष पीटर काँग यूईल ने नौका दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना का आग्रह किया है।


एशियान्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा, "इस दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं तथा आशा कर सकते हैं कि हमारी प्रार्थनाएं एवं हमारी एकात्मता उन्हें किसी प्रकार सान्तवना दे सके।"


दक्षिण कोरिया में 16 अप्रैल को जेजू द्वीप की ओर यात्रा करती सेवोल नामक नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस नाव पर कुल 475 यात्री सवार थे जिनमें नौ व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हो गई है तथा लगभग 300 व्यक्ति लापता हैं।


मरने वाले नौ लोगों में चार छात्र, एक 25 वर्षीय शिक्षक और चालक दल की एक 22 वर्षीय महिला सदस्य की पहचान की जा चुकी है।


प्राप्त समाचारों के अनुसार, आपातकालीन राहतकर्मी डूबे हुओं की तलाश में जुटे हुए हैं किन्तु ख़राब मौसम तथा प्रचण्ड समूद्री लहरों के चलते राहत और बचाव कार्यों में बाधाएँ आ रही हैं।


अधिकारियों के अनुसार अब तक 179 लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जाता है कि नौका पर सवार अधिकांश यात्री हाई स्कूल के छात्र थे। अनुमान है कि नाव के अंदर अब भी कई लोग फंसे हुए हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.