2014-04-17 08:04:40

मैसूरः धर्माध्यक्ष ने की पुण्य बृहस्पतिवार को मतदान की अपील


मैसूर, 17 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): मैसूर के काथलिक धर्माध्यक्ष एन्थोनी वाज़ापिल्ली ने धर्मप्रान्त के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से आग्रह किया है कि पुण्य बृहस्पतिवार के दिन पड़नेवाले मतदान में वे अवश्य भाग लें।


टाईम्स ऑफ इन्डिया के हवाले से ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि धर्माध्यक्ष ने उस समूह की भी कड़ी निन्दा की जो ख्रीस्तीयों को पुण्य बृहस्पतिवार के दिन सांसदीय चुनाव में भाग लेने से मना कर रा था।


मैसूर धर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर के.ए. विलियम ने बताया कि धर्माध्यक्ष वाज़ापिल्ली ने ख्रीस्तीयों से निवेदन किया है कि वे दोपहर से पहले अपना वोट डालें ताकि सन्ध्या पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि में शरीक हो सकें।


उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षीय निवास पर ख़बरें पहुँची हैं कि एक समूह के लोग ख्रीस्तीय समुदाय को मतदान में भाग न लेने के लिये पर्चियाँ वितरित कर रहे हैं जो सरासर ग़लत है।


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने भी एक परिपत्र प्रकाशित कर देश के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयियों से आग्रह किया है कि वे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें तथा मतदान करने से न चूकें। इसके अतिरिक्त, धर्माध्यक्षों ने आम चुनाव की सफलता के लिये प्रार्थना का भी आग्रह किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.