2014-04-16 11:57:56

वाटिकन सिटीः यातनाओं के विरुद्ध परिपाटी पर वाटिकन प्रेस के निर्देशक की घोषणा


वाटिकन सिटी,16 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): यातनाओं के विरुद्ध परिपाटी पर जारी रिपोर्ट सम्बन्धी परमधर्मपीठ की प्रस्तावना के बारे में पत्रकारों की प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए वाटिकन प्रेस के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को एक घोषणा जारी की।
उन्होंने कहा, "आगामी मई माह में परमधर्मपीठ साईप्रस, लिथुआनिया, गिनिया, मोन्तेनेग्रो, सियेरा लियोने, थायलैण्ड एवं ऊरुगुए के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र संघ की समिति के समक्ष यातनाओं के विरुद्ध परिपाटी पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।"

फादर लोमबारदी ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें परिपाटी के सभी सदस्य राज्य भाग लेते हैं।

उन्होंने कहा कि परिपाटी द्वारा निर्धारित दायित्वों के मद्देनज़र 2002 में परमधर्मपीठ भी वाटिकन राज्य एवं शहर की ओर से इस परिपाटी से संलग्न हुई थी। अस्तु, परमधर्मपीठ वाटिकन राज्य एवं शहर की ओर से निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार दायित्वों का निर्वाह करना जारी रखेगी तथा समय-समय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तावित करती रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.