2014-04-16 16:00:32

16 अप्रैल 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- सेवा में, श्रीमान- निदेशक रेडियो वाटिकन, आप एवं सभी रेडियो परिवार के कार्यकर्ता व उद्घोषक भाई-बहन को प्रभु येसु के पवित्र आनन्दमयी नाम में मेरा प्यार भरा नमस्कार। आप एवं रेडियो परिवार तथा सभी श्रोताओं को शुभकामनाओं के साथ आप सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं। नवीन अवसरों और आशा की किरणों से आलोकित भविष्य एवं हर्ष और उल्लास, सूर्योदय की लालिमा व चाँदनी की तरह परिपूर्ण जीवन हो आपका।
रमेशचन्द्र सक्सेना टेलर्स, शाहजहाँपुर के बड़ागाँव।
पत्र- जय मसीह की! खुशी के सूचित करना है कि 03 फरवरी को शाम की सभा में फादर जस्टिन तथा सिस्टर उषा तिर्की द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम-'संत पापा का संदेश' में जीवन समर्थक दिवस पर दिया गया जानकारी प्रेरणादायक तथा भक्ति गीत- ″छा गया है मुझ पर आत्मा का वरदान..″ शांतिदायक लगा। सुन्दर प्रस्तुति के लिए कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।
हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, गोराडीह भागलपुर।
पत्र- सेवा में, श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारे सिय्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब के तरफ से प्यार भरा नमस्कार।
भगवान देख रहा है- जब तुम किसी को ठगते हो, झूठ बोलते हो, चोरी करते हो, हिंसा करते हो, रिश्वत लेते हो, किसी को सताते हो, तो याद रखो- भगवान देख रहा है। तुम्हें कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ेगा। तुम दुःखी होते हो, चिंतित होते हो, परेशान होते हो तथा परिवार की सुख शांति नष्ट करते हो, ‘उपर बताये गये’ सब दुःख तकलीफ तुम्हारे ही पाप कर्मों का फल है। भगवान ने तुम्हें आनन्द स्वरूप बनाया है, यदि तुम्हें किसी भी प्रकार का दुःख है, तो तुम्हारे ही किए पाप कर्मों का फल है। अब किसी का पाप कर्म मत करो जिससे आगे तुम्हें दुःख भोगना पड़े। सुख चाहते हो तो किसी को दुःख मत दो।
रामबिलास प्रसाद, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, पूर्वी चम्पारण के कृतपुर।
पत्र- फादर अलेक्स तिरकी जी, प्रभु येसु के पवित्र नाम में प्यार भरा नमस्कार। वाटिकन रेडियो का प्रत्येक साप्ताहिक कार्यक्रम ज्ञान का भंडार है। हम श्रोताओं के जीवन का ऑक्सीजन है। इसको सुने बिना हम नहीं रह सकते हैं। संत पापा फ्रांसिस का संदेश हमें उचित मार्ग दर्शन देता है। वाटिकन रेडियो से प्रसारित कार्यक्रम आराधना विधि-चिन्तन, सामयिक लोकोपकारी चर्चा एवं रविवारीय धर्मग्रंथ बाईबल परिचय काफी ज्ञानवर्धक हैं। इसे मैं और मेरे क्लब के श्रोता नियमित सुनते हैं। धन्यवाद।
धर्मेंद्र सिंह, जापान श्रोता क्लब के अध्यक्ष सागर, मिलथोन।








All the contents on this site are copyrighted ©.