2014-04-15 11:37:05

वाटिकन सिटीः चिली में अग्निकाणड से पीड़ित लोगों के प्रति सन्त पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, 15 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): चिली के वॉलपराइसो शहर में भड़की भीषण आग के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन संवेदना व्यक्त की है।
सोमवार को वाटिकन राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारोलीन ने वॉलपराइसो के धर्माध्यक्ष गोंजालो द्यूआर्ते गार्सिया दी कोरात्सार के नाम सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार सन्देश प्रेषित कर मृत लोगों की आत्मा शान्ति तथा पीड़ितों, घायलों एवं बेघर लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया।

चिली के वॉलपराइसो शहर में भड़की भीषण आग में सैकड़ों घर जल कर खाक़ हो चुके हैं तथा आसपास के जंगलों से दानावल अब अन्य आवासीय क्षेत्रों तक फैल चुका है।

तार सन्देश में महाधर्माध्यक्ष पारोलीन ने लिखाः "वॉलपराइसो शहर में भड़की भयानक आग की दुखद खबर सुन कर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुःखी हैं तथा इस आपदा के समय सभी पीड़ितों के प्रति अपने आध्यात्मिक सामीप्य का प्रदर्शन करना चाहते हैं। साथ ही इस दानावल के कारण अपने घरों एवं सम्पत्ति को खो चुके लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से निवेदन करते हैं कि इस विपरीत परिस्थिति में वे लोगों की हर सम्भव सहायता करें। चिली के लोगों से वे निवेदन करते हैं कि अपने देश भाइयों की इस कठिन घड़ी में वे एकात्मता का प्रदर्शन करें। अपनी प्रार्थनाओं में बचाव और राहत कार्यों में संलग्न लोगों को समर्थन देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस चिली की समस्त जनता पर प्रभु ईश्वर के अनुग्रह की मंगलयाचना करते हैं।"

चिली वॉलपराइसो बंदरगाह में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स का संघर्ष सोमवार को भी जारी रहा। ग़ौरतलब है कि इस आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, लगभग 500 लोग घायल हुए हैं, 2,000 घर नष्ट हो गए हैं तथा इस भयंकर आग की वजह से 10,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.