2014-04-14 14:19:09

विश्व युवा दिवस के क्रूस को पोलैंड के युवा प्रतिनिधियों को सौंप गया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, रविवार 13 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस ने पावन ख्रीस्तयाग के उपरांत, पोलैंड में आगामी सन् 2016 ई. में होने वाले विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु गठित सम्मेलन के 250 सदस्यों का अभिवादन किया तथा देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। इस अवसर पर परम्परा अनुसार विश्व युवा दिवस के क्रूस को रियो दी जनेइरो में समपन्न विगत युवा दिवस समिति के सदस्यों ने पोलैंड के युवा प्रतिनिधियों को सौंप दिया।
लोक धार्मियों के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागी धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं लोकधर्मियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा, ″आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु एकत्रित सभी प्रतिभागियों का मैं अभिवादन करता हूँ। जुलाई सन् 2016 ई. को पोलैंड के क्राकॉव में सम्पन्न होने वाले विश्व युवा दिवस की तैयारी की यात्रा अब आरम्भ हो चुकी है। इसकी विषय-वस्तु होगी, ″धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जायेगी।″ (मती.5꞉7)
संत पापा ने कहा कि युवाओं को समर्पित यह पावन क्रूस 30 वर्षों पूर्व धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा युवाओं को समर्पित किया गया था ताकि वे मानव जाति के लिए ख्रीस्त के प्रेम चिन्ह स्वरूप इसे दुनिया भर में लें जाएँ।
संत पापा ने धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय एवं धन्य संत पापा जॉन 23 वें की संत घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि 27 अप्रैल को बड़े आनन्द के साथ उनकी संत घोषणा की जाएगी। संत पापा ने यह भी घोषित किया कि विश्व युवा दिवस की शुरूआत करने का श्रेय धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय को जाता है अतः वे युवाओं के संरक्षक माने जायेंगे। विश्व के युवाओं के लिए एक पिता एवं मित्र रूप में।
संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि आशा का प्रतीक पावन क्रूस एवं रोम की संरक्षिका माता मरिया की तस्वीर विश्व में ख्रीस्त के महान प्रेम रूप में फैल जाए।
अंत में संत पापा ने देश विदेश से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया तथा देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सबको अपना प्रेरितिक आर्शीवाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.