2014-04-14 14:25:49

दक्षिणी सूडान में विस्थापितों की मदद करतीं भारत की धर्मबहनें


वाटिकन सिटी, सोमवार 14 अप्रैल 2014 (उकान)꞉ भारत की काथलिक धर्मबहनों का एक दल दक्षिणी सूडान में राजनीतिक संकट के कारण विस्थापित लोगों के बीच आशा एवं मेल-मिलाप हेतु मदद के लिए प्रयासरत हैं।
विदित हो कि दक्षिणी सूडान में दिसम्बर महीने से ही सरकार एवं सरकार विरोधी दल के बीच संघर्ष के कारण देश के हज़ारों नागरिक हिंसा के भय से विस्थापित हैं। विस्थापित लोगों की स्थिति दयनीय है अतः धर्मबहनें उनकी मदद कर रही हैं।
निष्कलंक मरिया को समर्पित धर्मबहनों की अधिकारी सिस्टर अमला फ्राँसिस ने कहा, ″हम झाड़ियों में युद्ध से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं किन्तु जब हमने लोगों की दर्द भरी आवाज़ सुनी तब हमने महिलाओं एवं बच्चों की मदद करना आरम्भ किया। हम उनके लिए भोजन का प्रबंध करतीं, परामर्श देतीं तथा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। यहाँ औपचारिक स्कूल का अभाव है किन्तु यूनिसेफ की ओर से एक तम्बू का प्रबंध किया गया है।″
सिस्टर अमला ने कहा कि हम बच्चों के मानसिक घाव भरने के लिए एक अवसर प्रदान करना चाहते हैं तथा उन्हें अंग्रेजी भी सिखाते हैं जिससे कि उन्हें मन की स्वतंत्रता मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.