2014-04-10 17:01:08

कार्डिनल डेली के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 9 अप्रैल को, खलदेई काथलिक कलीसिया के कार्डिनल एमानवेल तृतीय डेली के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया।
87 वर्षीय कार्डिनल का देहान्त 9 अप्रैल को संत दियेगो अस्पताल में हो गया था।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से खलदेई कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस रफाएल प्रथम साको के नाम एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित कर लिखा, "ससम्मान सेवानिवृत खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल एमानवेल तृतीय डेली के निधन की खबर सुन मैं अत्यन्त दुःखी हूँ। कार्डिनल साको के साथ-साथ ईराक के याजकों, धर्मसंधियों एवं लोकधर्मियों के प्रति मैं अपनी आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ तथा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ। लोगों के प्रति समर्पण, मानव गरिमा को प्रोत्साहन, न्यायप्रियता एवं धार्मिक परम्पराओं के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को बनाये रखने के लिए मैं स्वर्गीय कार्डिनल डेली के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करता एवं उनका सम्मान करता हूँ। मैं उनकी आत्मा को करूणामय एवं दयालु ईश्वर के हाथों के सिपुर्द करता हूँ, ईश्वर, जिनकी सेवा उन्होंने बड़ी उदारता से की है, उन्हें अनन्त शांति प्रदान करें। शोकित जनता के दुखों में शामिल होते हुए मैं उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।"
कार्डिनल डेली का जन्म सन् 1927 ई. में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक सन् 1952 ई में तथा धर्माध्यक्षीय अभिषेक 1063 ई में हुआ था। वे सन् 2003 ई. में खलदेई काथलिक कलीसिया के प्राधिधमाध्यक्ष तथा सन् 2007 ई. में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा कार्डिनल नियुक्त हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.