2014-04-09 11:03:51

नई दिल्लीः चुनाव के लिये काथलिकों की प्रार्थनाओं को राष्ट्रपति ने सराहा


नई दिल्ली, 09 अप्रैल सन् 2014 (ऊका समाचार): भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आम चुनावों के शांति पूर्ण संचालन हेतु काथलिक कलीसिया द्वारा की जा रही प्रार्थना पहलों की सराहना की है।

शनिवार को कार्डिनल मार बासेलियुस क्लेमिस के नेतृत्व में भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, सीबीसीआई, के वरिष्ठ अधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने काथलिक कलीसिया द्वारा देश के निर्धनों एवं कमज़ोर वर्गों के पक्ष में किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशेष रूप से, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया की भूमिका को उन्होंने, देश के लिये, महत्वपूर्ण योगदान निरूपित किया।

भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल मार बासेलियुस क्लेमिस के अतिरिक्त उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष एन्ड्रू ताज़ाथ, महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी फेर्राओ तथा महासचिव महाधर्माध्यक्ष आल्बर्ट डिसूज़ा भी मुलाकात में उपस्थित थे।

मुलाकात के अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने आम चुनाव के लिये भारत के विभिन्न गिरजाघरों में सम्पन्न प्रार्थना सभाओं एवं प्रार्थना पहलों का विशेष ज़िक्र किया और कहा कि सांसदीय चुनाव महत्वपूर्ण हैं किन्तु उनसे भी अधिक महत्वपूर्ण है संसद का सुचारू रूप से क्रियाशील रहना ताकि प्रजातंत्रिक निकाय को क्षति न पहुँचे।

उन्होंने आशा व्यक्त की लोकसभा के नये सदस्य देश एवं उसकी जनता के कल्याण के लिये संसद को सुचारू रूप से चलने देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.