2014-04-08 11:36:28

वाटिकन सिटीः जॉर्डन के सम्राट सन्त पापा फ्राँसिस से मिले


वाटिकन सिटी, 08 अप्रैल सन् 2014 (सेदोक): जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्लाह द्वितीय बिन हुसैन ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।
वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने मुलाकात के बाद जारी एक वकतव्य में बताया कि दोनों नेताओं के बीच चालीस मिनट तक चली मुलाकात मैत्रीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान सन्त पापा ने सम्राट अब्दुल्लाह द्वितीय के साथ चायपान भी किया।
फादर लोमबारदी ने बताया कि बातचीत के दौरान अँग्रेज़ी भाषाई व्याख्याकार के अतिरिक्त राजकुमार गाज़ी बिन मुहम्मद भी उपस्थित थे।
वाटिकन प्रवक्ता के अनुसार, "मई माह में सन्त पापा फ्राँसिस की पवित्रभूमि की तीर्थयात्रा के सन्दर्भ में जॉर्डन के सम्राट साथ यह मुलाकात सम्पन्न हुई जिसके दौरान सम्राट को यात्रा की तैयारियों के बारे में बताने का मौका मिला। उन्होंने सन्त पापा को बताया कि जॉर्डन की जनता सन्त पापा फ्राँसिस के आने की प्रतीक्षा में है तथा उनके स्वागत के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। देश में शांति एवं अन्तरधार्मिक वार्ताओं के क्षेत्र में हुए विकास पर भी उन्होंने सन्त पापा को आलोकित किया।"
वकतव्य के अनुसार, "जॉर्डन में धार्मिक मामलों के अधिकारियों एवं परामर्शदाताओं के साथ वाटिकन पहुँचे सम्राट अब्दुल्लाह ने मध्यपूर्व में शांति की स्थापना तथा विभिन्न धर्मों के बीच अन्तरधार्मिक सम्वाद को प्रोत्साहन देने के प्रति अपनी वचनबद्धता व्यक्त की।"









All the contents on this site are copyrighted ©.