2014-04-08 11:47:32

मुम्बईः आम चुनाव शुरु, "नवीन" लोकतांत्रिक भारत के लिये ख्रीस्तीय नेता की आकांक्षाएँ


मुम्बई, 08 अप्रैल सन् 2014 (एशियान्यूज़): भारत में सोमवार 07 अप्रैल को आरम्भ आम चुनाव की पृष्ठभूमि में एशियान्यूज़ से बातचीत में ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने आशा व्यक्त की है कि नवीन लोकतांत्रिक भारत भ्रष्टाचार एवं भेदभाव से मुक्त रहेगा।

उन्होंने कहा कि वे ऐसे भारत का आकांक्षा रखते हैं जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों के अधिकारों का सम्मान किया जाये, ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों सहित समस्त अल्पसंख्यकों के विरुद्ध भेदभाव न किया जाये और साथ ही विकलांग एवं अन्य रूप से सक्षम लोगों को समाज की मुख्यधारा से किसी प्रकार अलग न किया जाये।

नवीन लोकतांत्रिक भारत की सूची में श्री जॉर्ज ने सामाजिक न्याय, महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा तथा विकलांगों, बीमारों एवं वृद्धों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों को गिनाया।

इस बात की ओर उन्होंने ध्यान आकर्षित कराया कि हालांकि भारतीय समाज के कमज़ोर वर्गों को अनुसूचित जातियों, दलितों एवं आदिवासियों को मिलनेवाली सरकारी सुविधाओं के कारण कुछ राहत मिली है तथापि ये सुविधाएँ अभी भी ख्रीस्तीय एवं मुसलमान दलितों को नहीं मिल पाई हैं।

उन्होंने कहा, "सामाजिक न्याय का तकाज़ा है कि ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्म के दलितों को भी भारत के अन्य दलितों की तरह ही सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायें तथा धर्म के कारण उनके विरुद्ध भेदभाव को बन्द किया जाये।"

सोमवार को लोकसभा के लिये असम की पांच और त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान के साथ ही 2014 के आम चुनावों का पहला चरण पूरा हो गया। कुल नौ चरणों में होने वाले आम चुनाव पाँच सप्ताहों तक जारी रहेंगे, 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.