2014-04-06 12:59:13

इटली की नगरपालिकाओं के राष्ट्रीय संघ से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 5 अप्रैल को, वाटिकन स्थित क्लेमेंटिन सभागार में इटली की नगरपालिकाओं के राष्ट्रीय संघ के सदस्यों से मुलाकात की।
उन्होंने उनका अभिवादन करते हुए कहा, "समुदायों के प्रमुख होने के कारण आप जनता के नज़दीक हैं तथा उनकी आवश्यकताओं से भली-भांति परिचित हैं।" उन्होंने कहा कि लोगों के साथ निकटता उत्तम राजनीति की कुँजी है। संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के बीच अपने जीवन एवं परिचय द्वारा वे साझा परियोजना को कार्यान्वित करते हैं जो समुदाय की एकता को प्रोत्साहन देता है। जनहित समुदाय के सभी प्रकार के समर्पण का एक आकर्षक बिन्दु है। यह संस्कृति, व्यक्तिवाद, क्षेत्रीयवाद एवं हर प्रकार के व्यक्तिगत अधिकारों को गौण बना देता है।
संत पापा ने कहा, "वैश्विकरण एवं क्षेत्रीयकरण के कारण जो तनाव उत्पन्न होता है उसमें आप प्रथम स्तर पर प्रभावित होते हैं जिसका समाधान आसान नहीं है। आपका कर्तव्य विशिष्टता और मौलिकता से प्रांतों को एक-दूसरे से जोड़ना तथा उन्हें मुख्य धारा से मिलाना है। आप प्रत्येक दिन स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करते वक्त उसके वृहद परिप्रेक्ष्य का सदा ध्यान रखें।"
संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय विश्वास ने सदियों से संस्कृति को कला, समाजिक जीवन एवं संगठनों की ओर प्रेरित किया है। ख्रीस्तीय सच्चाई ने मानव जाति के मूल एवं शांति की संस्कृति को महत्व दिया है। इस सच्चाई ने पूर्णता एवं आनन्द के क्षितिज को खोल दिया है यही है ईश्वर का राज्य, एक ऐसा राज जहाँ प्रेम, न्याय एवं शांति विराजती है।
संत पापा ने कहा कि इस प्रकार के विचार उत्तम एवं महान क्षितिज पर, आधुनिक जनता को धरातल पर सुरक्षित बने रहकर छोटे पहल लेने में मदद करेगा।
संत पापा ने धन्य कुँवारी मरिया तथा असीसी के संत फ्राँसिस एवं सीयेना की संत कैथरीना की मध्यस्थता द्वारा उनके लिए प्रार्थना की। अंत में उन्होंने सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.