2014-04-05 12:31:29

सुसमाचार का ‘पॉकेट संस्करण’ वितरण


वाटिकन सिटी, शनिवार 5 अप्रैल, 2015 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस 5 अप्रैल रविवार अपराह्न होने वाले देवदूत प्रार्थना के बाद लोगों को सुसमाचार का पॉकेट संस्करण की प्रतियाँ बाँटेंगे।

वाटिकन के ‘ऑफिस ऑफ़ पेपल चारिटीस’ की पहल पर सुसमाचार की प्रति बाँटने का यह कार्यक्रम रविवार 5 अप्रैल को स्काउट्स, सेमिनिरयन्स, मदर तेरेसा की धर्मबहनों और कुछ अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा सम्पन्न की जायेगी।

विदित हो कि कई अवसरों में संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तीयों को सुसमाचार पढ़ने की सलाह देते हुए कहा है कि वे सुमसमाचार पढ़ें और दिव्य वचन पर चिन्तन करें। आशा की जा रही है कि संत पापा के लिये प्रेरिताई कार्य करने वाले कार्यालय के बाइबल बाँटने की पहल से सुसमाचार पढ़ने और उस पर चिन्तन करने को प्रोत्साहन मिलेगा।

मालूम हो कि कुछ महीनों पूर्व संत पापा के इसी कार्यालय ने दिव्य दया की रोजरी माला बाँटी थी जिसका व्यापक प्रभाव देखा गया था।

बाइबलों के वितरण के लिये वाटिकन प्रेस द्वारा बाइबल का एक विशेष संस्करण प्रकाशित किया है।
इस विशेष बाइबल की प्रस्तावना में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक प्रबोधन ‘एवान्जेली गौदियुम अर्थात ‘आनन्द का सुसमाचार’ से कुछ अंशों को उद्धृत किया गया है।

इस नये संस्करण मे दिव्य दया की रोजरी माला करने का निर्देशन और धन्य कार्डिनल जोन हेनरी न्युमैन की वह प्रार्थना भी शामिल है जिसे पढ़ने की प्रोत्साहन धन्य मदर तेरेसा ने अपने धर्मसमाज की बहनों को दिया था।












All the contents on this site are copyrighted ©.