2014-04-04 13:54:40

बान की मून ने सभी अफगानों से चुनाव में भाग लेने की अपील की



न्यूयॉर्क, शुक्रवार 4 अप्रैल, 2014 (बीबीसी) संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून ने 3 अप्रैल को सभी अफगानिस्तान के नागरिकों को होने वाली राष्ट्रपति और प्रांतीय सदस्य चुनाव में भाग लेने की अपील की है। वहीं तालिबान ने निर्वाचन स्थानों पर हमला करने की धमकी दी है, बान की मून ने इसकी जोरदार निंदा की है।
बान की मून ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से वक्तव्य जारी कर कहा कि ये चुनाव अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण हैं, सभी नागरिकों को इसमें भाग लेना चाहिए और अपने देश के भविष्य का विकास करना चाहिये।
उन्होंने किसी भी समूह की हिंसक कार्रवाई की निंदा की है, विशेषकर तालिबान की धमकी, तालिबान हमला अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के विरुद्ध है। साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों से जिम्मेदारी के साथ चुनाव आयोजित कराने की अपील की है।
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पांच अप्रैल को होगा। नए राष्ट्रपति निवर्तमान राष्ट्रपति हामिद करज़ई की जगह लेंगे, जो साल 2001 में तालिबान शासन का अंत होने के बाद से सत्ता में हैं, लेकिन संविधान उन्हें तीसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की इजाजत नहीं देता है।
राष्ट्रपति पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला, ज़ालमई रसूल और पूर्व वित्त मंत्री अशरफ़ गनी अहमदज़ई प्रमुख हैं।
अब्दुल्ला अब्दुल्ला साल 2009 में हुए चुनाव में हामिद करज़ई के मुख्य प्रतिद्वदी थे। वे साल 2001 से साल 2006 तक देश के विदेश मंत्री रहे और साल 2009 से विपक्ष के नेता हैं।
अमरीका और अफ़ग़ानिस्तान एक समझौते पर पहुँचे थे, इसके मुताबिक़ देश से नेटो सुरक्षा बलों के 2014 के अंत तक चले जाने के बाद भी हज़ारों अमेरिकी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान को रहकर अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देना था।
हामिद करज़ई ने इस पर दस्तख़त करने से इनकार करते हुए अमरिका के सामने कुछ मांगें रख दीं। राष्ट्रपति चुनाव के सभी प्रमुख उम्मीदवार इस समझौते का समर्थन कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.