2014-04-03 15:23:24

चिली के लोगों के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 अप्रैल 2014 (वीआर सेदोक): उत्तरी चिली में मंगलवार को आए भूकम्प की त्रासदी के शिकार लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने गहन शोक एवं आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया है।
वाटिकन राज्य सचिव पियेत्रो परोलिन ने संतियागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल, रिकार्डो एज्ज़ाती के नाम एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित करते हुए लिखा, "संत पापा फ्राँसिस भूकम्प तथा उसके परिणाम स्वरूप हुए मृत्यु एवं विनाश का समाचार सुन अत्यन्त दुःखी हैं। वे प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर सभी मृत व्यक्तियों को अनन्त विश्रांति एवं उनके प्रियजनों को सांत्वना प्रदान करे तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन्हें आशापूर्ण प्रेरणा प्रदान करे।"

ख्रीस्तीय समुदायों, सामाजिक संगठनों एवं सभी लोगों से चिली वासियों की मदद हेतु अपील करते हुए संत पापा ने कहा कि उदारता और भाईचारे की भावना से भूकम्प पीड़ित लोगों की मदद हेतु वे अनुदान दें। संत पापा ने संदेश के अंत में चिली के सभी लोगों को कार्मेल की माता मरिया की सुरक्षा में सौंपते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आर्शीवाद प्रदान किया।
ज्ञात हो कि चिली में आए भूकंप में अब तक कम से कम छह लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.