2014-04-02 14:40:14

26 मार्च 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 1.1.14
सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला, न लोगों का परवाह न दुनिया का झमेला। पक्षियों का संगीत और मौसम अलबेला, मुबारक हो ये खुबसूरत सवेरा। सुप्रभात, आज का दिन मुबारक हो।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

पत्र- 24.3.14
आदरणीय पिताजी आप सभी को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार।
यह जानकर ख़ुशी हुई कि हमारे संत पापा फ्राँसिस के संदेशों को विश्व की 35 भाषाओँ में अनुवाद किया जाता है तथा संत पापा का सन्देश सुननेवालों कि संख्या पूरी दुनिया में 10 लाख है।
विद्यानन्द राम दयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र- 23.3.14
सेवा में,
वाटिकन भारती मासिक पत्रिका का जुलाई एवं अगस्त अंक प्राप्त हुआ। दोनों अंकों के मुख्य पृष्ठ पर छपा संत पापा की भावना पूर्ण फोटो बहुत पसन्द आई। दोनों अंक के समाचार पत्र बहुत ही सूचनाप्रद लगे। हमारी मांग हैं कि पत्रिका में संपादकीय लिखी जाए। श्रोताओं के पत्र के साथ 2 पेज पर श्रोताओं की कविताओं को स्थान दिया जाए। पत्रिका का सारा चित्र रंगीन कर दिया जाए तो और खुशी होगी।
बद्री प्रसाद वर्मा, स्वर्गीय मीनू रेडियो लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष, गल्लामंडी, गोरख।
पत्र- 22.3.14
हिन्दी सेवा का कार्यक्रम नियमित रुप से सुन रहा हॅूं। अत्यंत ज्वलन्त विषय पर चर्चा करने के लिए धन्यवाद। युवा कार्यक्रम, नई दिशाएँ के अंतर्गत जीवन में चयन का महत्व के बारे में अलोकपात किया गया। मानव जीवन की क्षणभंगुर समय में किस तरह अपने आपको समयोपगी बनाएँ ये महत्वपूर्ण है। किसी कार्य का सुपरिणाम लाने के लिए असीम धर्य और साधना की जरुरत है इसीलिए हमें दृढ संकल्प होकर काम करना होगा। अगर किसी भी समय नाकामी का सामना करना पड़े तो भी हमें उत्साहहीन नहीं होना है। आगे बढ़ते रहना है। आशा है यह युवाओं को सटीक रास्ता दिखाने में समर्थ कर पायेगा। ये कार्यक्रम मेरे मन और शरीर को सबसे ज्यादा उर्जा प्रदान करता रहता है। प्रस्तुत कर्ताओं को बहुतायत से धन्यवाद। कुछ ऐसे विषयों पर भी ध्यान दें जो आगे भी उनका मार्गदर्शन करे। कृप्या पत्रिका और कैलेन्डर भेजें। रजेन्द्र बच्चा, सुकुदा, बरगाह।
पत्र- 15.1.14
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ वाटिकन रेडियो का नियमित, पुराना तथा जागरुक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्द्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 13 जनवरी को शाम की सभा मेँ कार्यक्रम संत पापा के संदेश मेँ बपतिस्मा संस्कार के बारे मेँ दिया गया जानकारी प्रेरणादायक लगा। धन्यवाद!
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।








All the contents on this site are copyrighted ©.