2014-04-01 12:08:44

मुम्बईः कार्डिनल ग्रेशियस ने चुनाव से पूर्व उपवास एवं प्रार्थना का किया आह्वान


मुम्बई, 01 अप्रैल सन् 2014 (एशिया न्यूज़): मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति, महाधर्माध्यक्ष ऑसवल्ड कार्डिनल ग्रेशियस ने आम चुनाव से पूर्व भारत के ख्रीस्तीयों का आह्वान किया है कि वे उपवास एवं प्रार्थना द्वारा प्रजातंत्रवाद की रक्षा करें।

07 अप्रैल से भारत में आम चुनाव शुरु हो रहे हैं। भारत के 70 करोड़ नागरिक मतदान सूची में पंजीकृत हैं जो भावी सरकार के लिये मतदान करेंगे।

कार्डिनल ग्रेशियस ने घोषणा की कि 04 अप्रैल को मुम्बई महाधर्मप्रान्त में उपवास एवं प्रार्थना दिवस मनाया जायेगा ताकि चुनाव सही ढंग से और बिना धोखाधड़ी के सम्पन्न हों।

कार्डिनल ग्रेशियस ने एशियान्यूज़ से कहा, "भारतीय चुनाव एक परिपक्व प्रजातंत्रवाद के चुनाव हैं जहाँ लोग विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करते हैं। गाँवों में भी जहाँ साक्षरता दर कम है लोगों में चुनावों के बारे में समझदारी है।"

सम्पूर्ण भारत के काथलिकों से चुनाव की सफलता के लिये उपवास एवं प्रार्थना की अपील करते हुए कार्डिनल ग्रेशियस ने एक पत्र प्रकाशित किया है। इसमें उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आम चुनाव उन नेताओं को विजयी बनायेंगे जो लोगों की उत्कंठाओं से वाकिफ़ हैं तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये कृत संकल्प हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.