2014-03-31 15:04:56

जेस्विट फादर को फ्रीडम ऑफ़ डबलिन पुरस्कार


, आयरलैंड, सोमवार 31 मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर) आयरलैंड की राजधानी डबलिन शहर में निरश्रय युवाओं के कार्य करने के लिये जेस्विट फादर पीटर मकवेरी को ‘फ्रीडम ऑफ़ डबलिन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डबलिन की स्वतंत्रता के कार्य करने वालों में फादर पीटर 77वें व्यक्ति हैं। फादर पीटर ने 40 वर्ष पहले पीटर मकवेरी ट्रस्ट की स्थापना की ताकि आवासहीन युवाओं की संख्या कम हो सके और उन्हें नशीली दवाओं से बचा सके।

पीटर मकवेरी ट्रस्ट नामक समाज कल्याण केन्द्र ऐसे लोगों की भी मदद करता है जो कारावासों से बाहर आते हैं। केन्द्र के द्वारा उन्हें अल्पकालीन निवास की सुविधा प्राप्त होती है और नशेपान के जाल से मुक्ति पाने में सहायता मिलती है।

फादर पीटर ने एक साक्षात्कार में बतलाया कि उनके समाज कल्याण केन्द्र ने आवासहीनों के प्रति लगी पूर्वभावना को बदलने में कामयाब रही है। समाज में आम आदमी की धारणा रही है कि आवासहीन लोग नशापान करते और मानसिक रूप से असंतुलित होते हैं।

उन्होंने आवासहीनों के जिस भावना से कार्य किया है वह कि ‘आवास मानव का मूल अधिकार है’।कई लोग निराश्रय हो जाते हैं इसलिये नहीं कि वे नशा का सेवन करते हैं पर इसलिये क्योंकि वे गरीब हैं, अपने घरों का किराया नहीं चुका सकते हैं या कई बार ऐसा भी होता है घर में आपसी फूट के कारण वे घर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

पुरस्कार दिये जाने के बारे में फादर पीटर ने कहा, "उन्हें सम्मान देने से आवासहीनों के मुद्दों को प्रकाशित हुआ है। सच पूछा जाये तो मैं पुरस्कार पाने के हकदार नहीं हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.