2014-03-27 14:37:09

संत पापा ने केंद्रीय अफ्रिका गणतंत्र के प्रतिनिधियों से म़ुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 27 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 26 मार्च को, बुधवरीय साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर ‘केंद्रीय अफ्रिका गणतंत्र’ (सी ए आर) में शांति स्थापना हेतु धार्मिक मंच के प्रतिनिधियों से म़ुलाकात की।
संत पापा ने मुलाकात में उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे अपने समुदाय के नजदीक रहें, उनके साथ मिलकर कार्य जारी रखें एवं एक साथ विभाजन का मुकाबला करने के प्रयास करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस विषय में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से चर्चा करेंगे।
‘केंद्रीय अफ्रिका गणतंत्र’ के शांति स्थापना हेतु धार्मिक मंच के प्रतिनिधियों में बंग्वी के काथलिक महाधर्माध्यक्ष दीयूदोन्ने नज़ापलाईना, एवंजेलिकल कलीसिया के अध्यक्ष पास्टर निकोलास ग्रेकोयाम एवं बंग्वी के इमाम ओमार कोबीन लायामा हैं जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय में शांति के प्रोत्साहन देने हेतु सक्रिय रूप से संलग्न हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.