2014-03-27 17:54:20

लिम्बुर्ग के धर्माध्यक्ष फ्रंत्स पीटर का इस्तीफा स्वीकृत


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 27 मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर) वाटिकन ने जर्मनी के लिम्बुर्ग के धर्माध्यक्ष फ्रंत्स पीटर तेबार्तस वान एलस्त का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

बुधवार 26 मार्च को वाटिकन प्रेस कार्यलय से लिम्बुर्ग धर्मप्राँतीय प्रशासन को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि "धर्माध्यक्षों की समिति ने धर्माध्यक्ष और कथीड्रल चैपटर द्वारा धर्मप्राँत के संत निकोलाउस सेंटर के निर्माण संबंधी पूर्ण जाँच करने के लिये प्रस्तुत आयोग की रिपोर्ट का ‘बारीकी से अध्ययन’ किया है।"

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लिम्बुर्ग धर्मप्राँत की स्थिति ऐसी है "जहाँ धर्माध्यक्ष फ्रंत्स पीटर तेबार्त्स वान एल्स फलदायक प्रेरितिक दायित्व का निर्वाह नहीं कर सकते हैं।"

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस बात की भी जानकारी दी धर्माध्यक्ष फ्रंत्स पीटर के 20 अक्तूबर 2013 के दिये गये इस्तीफ़ा को वाटिकन ने स्वीकार कर लिया है और इस स्थान को ‘रिक्त आसन’ या ‘सेदे वाकान्ते’ घोषित करते हुए इसके लिये धर्माध्यक्ष मैनफ्रेड ग्रोथे को इसका प्रेरितिक प्रशासक नियुक्ति कर दिया है।

विज्ञप्ति में इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि धर्माध्यक्ष तेबार्त्स वान एल्स्त को उचित समय में नयी ज़िम्मेदारी दी जायेगी।

संत पापा फ्राँसिस ने लिम्बुर्ग के विश्वासियों और याजकवर्ग से कहा है कि वे वाटिकन सिटी के निर्णय के स्वीकार करें और प्रेम और मेल-मिलाप की आशा से धर्मप्राँत को अपना योगदान दें।












All the contents on this site are copyrighted ©.