2014-03-27 14:49:31

भारतीय कलीसिया में क्षमाशीलता का त्यौहार


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 मार्च 2014 (एशियान्यूज़): भारत की काथलिक कलीसिया 28 एवं 29 मार्च को मनाये जाने वाले ‘क्षमा के त्यौहार’ में सार्वभौमिक कलीसिया के साथ पूर्ण सहभागिता के साथ शामिल होगी।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुम्बाई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने एशियान्यज़ से कहा, "महाधर्मप्रांत के गुरूकुल में इस महत्वपूर्ण अवसर की शुरूआत पावन ख्रीस्तयाग के साथ होगी जो एक ऐसा समुदाय है जहाँ के सदस्य पुरोहिताई के मिशन के लिए तैयारी कर रहे हैं।"
उन्होंने महाधर्मप्रांत में क्षमा के त्यौहार का उद्देश्य बतलाते हुए कहा कि मेल-मिलाप के संस्कार द्वारा ईश्वर के करूणा की घोषणा करने, उसका साक्ष्य देने तथा उसको मनाने के लिए आयोजित किया गया है।
ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने पश्चताप के लिए 28 से 29 मार्च को 24 घंटे के लिए एक विशेष अवसर की घोषणा की है जिसके तहत संत पेत्रुस महागिरजाघर से लेकर विश्व भर की कलीसिया के गिरजाघर प्रार्थना एवं पाप स्वीकार संस्कार के लिए खुले रखे जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.