2014-03-25 12:16:08

नई दिल्लीः चुनावों के लिये कार्डिनल क्लेमिस ने किया प्रार्थना दिवस का आयोजन


नई दिल्ली, 25 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बासिलियोस क्लेमिस ने भारत के काथलिक धर्मानुयायियों का आह्वान किया है कि वे आगामी आम चुनाव में सत्यनिष्ठ नेताओं के चुनाव के लिये रविवार 06 अप्रैल के दिन को प्रार्थना दिवस रूप में मनायें।

एक परिपत्र जारी कर कार्डिनल क्लेमिस ने कहा, "आम चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन के लिये यह गहन प्रार्थना का दिवस होगा। साथ ही भारत के नागरिकों पर ईश्वर की कृपा हेतु याचना का दिन होगा ताकि हम ऐसे व्यक्तियों का चुनाव कर सकें जो सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों एवं सिद्धान्तों के लिये खड़े हो सकें।"

उन्होंने मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस द्वारा जारी दिशा निर्देशों की ओर ध्यान आकर्षित कराया जिनमें धर्मनिर्पेक्षता, धर्मों के बीच सम्वाद, अल्पसंख्यकों एवं समाज के कमज़ोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करनेवाले तथा उनके उत्थान के लिये कार्य करनेवाले अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान का सुझाव दिया गया है।

कार्डिनल क्लेमिस ने कहा कि 06 अप्रैल को गिरजाघरों में पवित्र ख्रीस्तयाग के दौरान प्रार्थनाएँ अर्पित की जा सकती हैं और साथ ही प्रार्थनालयों में और गुरुकुलों में पवित्र घड़ियों का आयोजन किया जा सकता है।

भारत के सभी काथलिक पुरोहितों, धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों तथा विश्वासियों को कार्डिनल क्लेमिस का परिपत्र प्रेषित कर दिया गया है।

कार्डिनल क्लेमिस ने इस विश्वास की अभिव्यक्ति की कि हमारी प्रार्थनाएँ सर्वशक्तिमान ईश्वर तक पहुँचेंगी तथा लोगों को आलोक प्रदान करेंगी ताकि देश के नेतृत्व के लिये सही लोगों का चुनाव हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.