2014-03-24 13:28:36

पत्नी की आत्महत्या के बाद लेक्चरर की बहाली


कोची, सोमवार 24 मार्च, 2014 (उकान) केरल धर्मप्राँत द्वारा संचालित थोडुपुड़ा के न्युमैन कॉलेज ने निर्णय लिया है कि वह व्याख्याता टी.जे. जोसेफ को मानवीय आधार पर 31 मार्च को उनकी सेवानिवृत्ति से पूर्व फिर से कॉलेज में बहाल करेगा ताकि उन्हें पेंसन का लाभ मिल सके।
विदित हो कि कुछ उग्रवादी मुस्लिमों ने टी.जे. जोसेफ के हाथ को काट दिया था और प्रोफेसर को सन् 2010 में उनके अध्यापन कार्यों से वंचित कर दिया गया था।
हाल में कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें यह नोटिस दी थी कि वह उन्हें कॉलेज में पुनः बहाल नहीं करेगी। इस ख़बर से दुःखी होकर व्याख्याता जोसेफ की धर्मपत्नी सलोमी आर्थिक तंगी की हालत से निराश होकर बुधवार 19 मार्च को आत्महत्या कर लिया था।
कॉलेज प्रबंधन ने जो सूचना लेक्चरर को भेजी है उसमें लिखा है कि उन्हें काम में बहाल किया जा रहा है पर इसकी पूर्ण बहाली सरकार और एमजी युनिवर्सिटी का अनुमोदन के अधीन होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.