2014-03-21 13:51:19

राष्ट्रपति फिलिप संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 21 मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर) मोन्तेनेगरो गणतंत्र के राष्ट्रपति फिलिप वूजोनोविक ने बृहस्पतिवार 20 मार्च को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता ‘सौहार्दपूर्ण’ रही और दोनों नेताओं ने परमधर्मपीठ रोम और मोन्तेनेगरो के आपसी राजनयिक संबंधों के प्रति संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच संबंध सुदृढ़ हुए हैं क्योंकि दोनों देश चाहते हैं कि कलीसिया और राज्य आम लोगों के हित के लिये कार्य करें।
दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर विचार किये गये जिनमें मोन्तेनेगरो के यूरोपीय और यूरो अटलांटिक संस्थाओं के साथ सहयोग करने के समझौते शामिल थे।
संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति फिलिप ने वाटिकन सेक्रिटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन तथा वाटिकन राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।












All the contents on this site are copyrighted ©.