2014-03-19 12:09:18

रोमः जॉन पौल द्वितीय के विरुद्ध चलाई गई पिस्तौल पोलैण्ड ले जाई गई


रोम, 19 मार्च सन् 2014 (एपी): सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय पर चलाई गई, ब्राऊनिंग एच.पी.9 एमएम पिस्तौल को मंगलवार को, आल इतालिया के विमान 488 से पौलेण्ड के क्रैकाव नगर लाया गया।

धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की जन्मभूमि, वादोविट्स में, जॉन पौल संग्रहालय की देखरेख करनेवाले पोलिश काथलिक पुरोहित, फादर दारिउस रास, मंगलवार को, पिस्तौल को रोम से पोलैण्ड ले गये। आगामी 27 अप्रैल को धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की सन्त घोषणा के उपलक्ष्य में संग्रहालय में लगाई जा रही प्रदर्शनी में इसे रखा जायेगा।

13 मई सन् 1981 ई. को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, तुर्की के मेहमत अली अक्चा ने सन्त पापा पर गोलियाँ चलाकर उन्हें घायल कर दिया था जिसके बाद लगभग तीन सप्ताहों तक सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय अस्पताल में भर्ती रहे थे।

हत्या की कोशिश में उपयुक्त यह हथियार रोम के अपराधिक प्रशासन द्वारा सुरक्षित रखा जा रहा था जिसे पोलैण्ड में तीन वर्ष तक चलनेवाली प्रदर्शनी के लिये फादर रास के सिपुर्द किया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.