2014-03-18 12:15:31

वाटिकन सिटीः मानव तस्करी के खिलाफ़ धर्मों की ऐतिहासिक पहल


वाटिकन सिटी, 18 मार्च सन् 2014 (सेदोक): विश्व से आधुनिक गुलामी तथा मानव तस्करी को समाप्त करने के लिये, वाटिकन में, विश्व के विभिन्न धर्मों के नेताओं ने एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत सन् 2020 तक मानव तस्करी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

सोमवार 17 मार्च को वाटिकन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हस्ताक्षरित इस नये समझौते के साथ ही "ग्लोबल फ्रीडम नेटवर्क" की स्थापना की गई जिसमें शामिल होने के लिये विश्व के समस्त धर्मों को आमंत्रित किया गया है।

इस नवीन विश्व व्यापी पहल का उद्देश्य गुलामी के आधुनिक रूपों को रोकना, पीड़ितों की रक्षा करना और उनके पुनर्वास का प्रायस करना तथा उन ठोस उपायों को प्रोत्साहन देना है जिसमें मानव तस्करी एवं अपराधजगत की निन्दा की जाती है। साथ ही, विश्व के 20 सर्वाधिक विकसित देशों को, मानव तस्करी एवं दासता की समाप्ति हेतु निर्धन देशों के प्रयासों को आर्थिक समर्थन देने के लिये सहमत करना है।

एक संयुक्त बयान में हस्ताक्षरकर्त्ताओं ने मानव तस्करी एवं गुलामी के आधुनिक प्रकारों को "मानवता के विरुद्ध अपराध" निरूपित किया तथा सभी धर्मों के समुदायों से दमन के शिकार भाई बहनों को मुक्त करने हेतु तत्काल कार्रवाई में शामिल होने की अपील की।

बयान में कहा गयाः "सम्पूर्ण विश्व में विश्वास के आदर्श एवं विभिन्न धर्मों के साझा मानवीय मूल्यों को अनुप्राणित कर ही, हमारे विश्व से सब समय के लिये, आधुनिक गुलामी और मानव तस्करी के उन्मूलन हेतु आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है।"

संयुक्त बयान में कहा गयाः "यह बुराई मानव निर्मित है जिसे विश्वास से प्रेरित मानव संकल्प एवं मानव प्रयास द्वारा दूर किया जा सकता है। "

समझौते पर सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष मारसेल्लो सानखेज़ ने हस्ताक्षर किये। इनके अतिरिक्त, इस्लाम धर्म की ओर से काहिरा स्थित अल अज़हर विश्वविद्यालय के भव्य इमाम मुहम्मद आज़ाब ने, विश्व एंग्लिकन कलीसिया की ओर से कैनटरबरी के महाधर्माध्यक्ष डेविड मोक्सोम ने तथा नवीन "ग्लोबल फ्रीडम नेटवर्क" के सहयोगी तथा वॉक फ्री फाऊन्डेशन के एन्ड्र्यू फॉरेस्टर ने हस्ताक्षर किये।








All the contents on this site are copyrighted ©.