2014-03-15 14:51:54

अगुस्तीनियन धर्म बहनों को संत पापा की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 15 मार्च को, रोम स्थित चार ताजपोशी संतों के अगुस्तीनियन मठ में समर्पित धर्म बहनों के 450 वें वर्षगाँठ पर शुभकामनाएँ संदेश प्रेषित किया।
वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस के नाम पर एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "वर्षगाँठ के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करते हैं कि यह वर्षगाँठ सभी धर्मसंघियों को बल प्रदान करे कि वे कलीसिया के दैनिक कार्यों में सहयोग दें। कलीसिया आज विश्व में अत्याचार एवं ईश्वर की दया प्राप्त के बीच से होकर गुजरते हुए संत पापा की प्रेरिताई में मदद हेतु प्रार्थना जारी रखने का आह्वान कर रही है।"
विदित हो कि चार ताजपोशी संतों के अगुस्तीनियन मठ की स्थापना 12 मार्च सन् 1564 ई. को हुई थी। इस समय समुदाय में 13 धर्मबहनें, दो नवशिष्याएँ एवं दो प्राथिनियाँ हैं।
सिस्टर जुलियाना ने फोन में समुदाय की जानकारी देते हुए कहा कि उन चारों संतों ने येसु का गहन अनुभव किया तथा समय की माँग के अनुसार अपने को ख्रीस्त की सेवा में समर्पित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.